नमस्कार दोस्तों आपका हमारे Webraksha Website पर स्वागत है | दोस्तों अगर आपने Blog बना लिया है तो ये बहुत ही अच्छी बात है | लेकिन क्या आपको पता है की Blog बनाने के बाद उसकी setting करना कितना Important Part है | पिछली Post में हमने Blogger Blog पर Email Setting कैसे करते है ? इसके बारे में जान लिया | आज की इस Post में हम Blogger Blog पर Language and Formatting की Setting कैसे करे इसके बारे में चर्चा करेंगे |
Blogger Blog पर Language and Formatting की Setting कैसे करे ?
Step 1 :
Step 2 :
Language
1 : Language : यहा पर Language को English ( United Kingdom ) रखे |
2 : Enable Transliteration : यहा पर अगर आप Enable Transliteration में दी गयी सूचि में से जिस भाषा को Enable करेंगे तो Post Editor में English Word को उस भाषा में Convert करेंगे | उदहारण के लिए अगर आप हिंदी Blogger है तो आपको हिंदी भाषा को Enable करना है | इसके बाद आप पोस्ट एडिटर में जाये | Post Editor में Language Tool Par "अ" इस Word को Select करे | अब Post Editor में " Namaskar " Word को Type करे इसके बाद ये English word " नमस्कार " इस हिंदी Font में convert हो जायेगा | अगर आपका Blog English भाषा में है तो Enable Transliteration को Disable रखे |
हमारी ये पोस्ट भी जरूर पढ़े :
Step : 3
Formatting :
1 : Time Zone : Time Zone में India Standard Time को Select करे |
2 : Date Header Format : ये Format Blog Post के ऊपर दिखाई देता है | अगर ये Format नहीं दिखाई दे रहा है तो Dasboard << Layout << Blogpost Gadget << Edit पर जाए | यहा पर एक Pop-up Window ओपन होगी | इस Window पर Post Page Option के निचे Tik करे |
3 : Timestamp Format : इस Format को Blogpost के लिए सेट किया जाता है |
4 : Comment Timestamp Format : इस Format को Post Comment के लिए सेट किया जाता है |
Last में Save Setting पर Clik करे | अब आपकी Language and Formatting की Setting Successfully Done हुई है |
हमारी ये पोस्ट भी जरूर पढ़े :
आशा करता ही की आपने हमारी इस Post को जरूर Enjoy किया होगा | आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी या इस पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल है तो Comment Box में Comment जरूर करे | हमारी इस पोस्ट को Social Media Site पर भी जरूर share करे | हमारे साथ बने रहने के लिए Social Media Site पर हमें Follow जरूर करे | धन्यवाद्